उत्तराखंड से चलने वाली और आने वाली कई ट्रेनें निरस्त, यहां देखें पूरी लिस्ट – ETV Uttarakhand
उत्तराखंड

उत्तराखंड से चलने वाली और आने वाली कई ट्रेनें निरस्त, यहां देखें पूरी लिस्ट

भारी बारिश के चलते रेलवे प्रशासन ने लालकुआं को आने वाली और चलने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इज्जतनगर मण्डल के खटीमा-बनबसा, शाही-पीलीभीत, शाहगढ़-माला और भोपतपुर-पीलीभीत रेल खण्डों पर रेलवे प्रशासन द्वारा कई रेल गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है।

उत्तराखंड को आने वाली और चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त

  • लालकुआं से 10, 12, 14 और 16 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05328 लालकुआं-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त किया गया है।
  • मुरादाबाद से 12, 14 और 16 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05363 मुरादाबाद-लालकुआं अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • 05329/05330 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • बरेली सिटी से 11, 13 और 15 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05327 बरेली सिटी-लालकुआं अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • लालकुंआ से 11, 13 और 15 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05364 लालकुआं-मुरादाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • 05321/05322 बरेली सिटी-टनकपुर-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05311/05312 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05385/05386 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05339/05340 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05341/05342 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05395/05396 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05062/05061 टनकपुर-मथुरा-टनकपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 11 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05097/05098 टनकपुर-दौराई-टनकपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05381/05382 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05417/05418 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05391/05392 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05393/05394 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
  • 05060/05059 लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं विशेष एक्सप्रेस गाड़ी 11 और 18 जुलाई, 2024 को निरस्त रहेगी।

Leave a Response