बीजेपी नेता पर एक नाबालिग लड़की को प्यार का झांसा देकर किडनैप और फिर उसके बाद गैंगरेप कर मर्डर करने का आरोप लगा है। नाबालिग लड़की का शव हाईवे पर सड़क किनारे बरामद हुआ था। नाबालिग लड़की की मां की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला हरिद्वार जिले में सामने आया है। बहादराबाद क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में भाजपा नेता और ओबीसी आयोग के सदस्य आदित्यराज सैनी समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बहादराबाद पुलिस को सोमवार तड़के करीब पौने पांच बजे हरिद्वार-दिल्ली हाईवे के किनारे एक नाबालिग लड़की का खून से लथपथ शव मिला था।
देर शाम मृतका की पहचान के बाद उसकी मां ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में आरोप लगाया गया कि 23 जून की शाम अमित सैनी,उसकी पुत्री को साथ ले गया था। देर रात तक बेटी नहीं लौटी तो उसने मोबाइल पर संपर्क किया। कॉल अमित ने रिसीव की। उसने कुछ देर में बेटी के लौटने की बात कही पर वो घर नहीं पहुंची और फोन भी बंद हो गया।बेटी की तलाश में वो मंगलवार को अमित के रिश्तेदार और पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य आदित्यराज सैनी से मिली पर उसने मदद नहीं की। मां का आरोप है कि अमित,छह माह से प्यार का झांसा देकर उसकी बेटी से दुष्कर्म कर रहा था।तहरीर में मां ने आरोप लगाया कि अमित और आदित्यराज ने गैंगरेप के बाद उसकी बेटी की हत्या कर दी। तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैंगरेप, हत्या और पोक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। आदित्यराज भाजपा में विभिन्न पदों पर रह चुका है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर भाजपा नेता की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
किशोरी की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भाजपा नेता एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य आदित्यराज सैनी की मुश्किलें बढ़ सकती है। पुलिस नाबालिग लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस ने तीन दिन का समय मांगा है। इधर, मंगलवार दोपहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गांव के श्मशान घाट पर किशोरी का दाह संस्कार किया गया।
वीडियोग्राफी के बीच हुआ पोस्टमार्टम
नाबालिग लड़की के शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के बीच हुआ। तीन चिकित्सकों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। संवेदनशील प्रकरण होने के चलते पैनल से पोस्टमार्टम कराने की बात पर सहमति बनी थी, इसलिए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई।