Saturday, November 15, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में सनसनीखेज वारदात, सिर कूचलकर बुजुर्ग की हत्या, खून से सना...

उत्तराखंड में सनसनीखेज वारदात, सिर कूचलकर बुजुर्ग की हत्या, खून से सना मिला शव

नैनीताल जिले के रामनगर में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यहां ग्राम पुछड़ी इलाके में आज गुरुवार सुबह एक झोपड़ी के अंदर 65 वर्षीय वृद्ध सलीम अली का शव लहूलुहान हालत में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार सलीम अली झोपड़ी में अकेले रहते थे। उनके परिजन अलग मकान में रहते हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम ही सलीम अली उत्तर प्रदेश के किसी इलाके से अपनी जमीन बेचकर लौटे थे। उनके पास जमीन बिक्री की रकम भी थी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में आशंका है कि लूट के इरादे से उनकी हत्या की गई होगी।

सीओ सुमित पांडे ने बताया कि पुछड़ी इलाके में झोपड़ी में एक व्यक्ति का शव मिल है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के वास्तविक कारणों और समय का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने आसपास के इलाकों में सघन पूछताछ और छानबीन शुरू कर दी है। लूटपाट की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments