मसूरी मार्ग पर 300 मीटर गहरी खाई में गिरी बाइक, पिता की मौत-बेटा घायल | ETV Uttarakhand
Sunday, December 7, 2025
Homeउत्तराखंडमसूरी मार्ग पर 300 मीटर गहरी खाई में गिरी बाइक, पिता की...

मसूरी मार्ग पर 300 मीटर गहरी खाई में गिरी बाइक, पिता की मौत-बेटा घायल

मसूरी-देहरादून मार्ग पर गुरुवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि 14 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने घायल बेटे को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पिता का शव भी कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के ​लिए भिजवाया गया।

इस हादसे की सूचना 112 नंबर के माध्यम से पुलिस को दी गई। सूचना पर कोल्हुखेत चौकी पुलिस और राजपुर थाना की टीम आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। हादसा गलोगी के पास हुआ, जहां हाल ही में सड़क किनारे पुश्ते का निर्माण कार्य चल रहा है। बाइक पर सवार पिता और पुत्र देहरादून से मसूरी जा रहे थे। पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को बमुश्किल खाई से निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए फायर सर्विस मसूरी और एसडीआरएफ देहरादून की टीमें भी मौके पर पहुंचीं।

राहत-बचाव अभियान चलाकर टीमों ने नीचे गिरी मोटरसाइकिल तक पहुंच बनाई, जहां एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। उसे काफी मशक्कत के बाद खाई से निकाला गया। मृतक की पहचान अशफाक अहमद (40 वर्ष) पुत्र फारूक अहमद, निवासी रायपुर अधोवाला, जैन प्लॉट, देहरादून के रूप में हुई है। घायल का नाम फैजान अहमद (14 वर्ष) है, जो मृतक का बेटा है। सूचना मिलते ही दोनों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments