Monday, October 13, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादून में बारिश ने मचाई तबाही, ग्राउंड जीरो पर पहुंचे CM, आपदा...

देहरादून में बारिश ने मचाई तबाही, ग्राउंड जीरो पर पहुंचे CM, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

देहरादून में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार सुबह ग्राउंड जीरो पर पहुंचे। इस दौराहन सीएम ने मालदेवता में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री धामी मंगलवार को मालदेवता क्षेत्र ओर केसरवाला का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएम ने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की गति तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

सीएम धामी ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों, पुलों और सरकारी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे आमजन के जीवन पर भी व्यापक असर पड़ा है। उन्होंने निर्देश दिए कि बंद मार्गों को जल्द चालू किया जाए। इसके साथ ही सुरक्षित पेयजल और बिजली की आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित की जाए।

Dehradun Disaster

सीएम धामी ने कहा कि शासन और प्रशासन की टीम लगातार फील्ड में सक्रिय है। सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ राहत, बचाव और पुनर्वास कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। सीएम ने कहा कि नदियों के जलस्तर में वृद्ध‍ि को देखते हुए आपदा से निपटने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

बता दें सीएम राज्य आपदा परिचालन केंद्र और विभिन्न जिलों की परिस्थितियों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही सभी जिलाधिकारियों के साथ नियमित संपर्क बनाए हुए हैं। सीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों के हर एक नागरिक की समस्याओं को तात्कालिक प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments