उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार और अंग्रेजी साप्ताहिक ‘डेमोक्रेसी एक्सप्रेस’ के संपादक डॉ. मोहन भुलानी को शनिवार दोपहर हार्ट अटैक आया। उन्हें तत्काल दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अमर उपाध्याय की देखरेख में उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी तबीयत पहले से बेहतर है और उन्हें CCU वार्ड में गहन निगरानी में रखा गया है।
वरिष्ठ पत्रकार की सेहत का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को दून मेडिकल कॉलेज पहुँचे। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों से उपचार की जानकारी ली और साफ निर्देश दिए कि इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। मुख्यमंत्री ने सरकार और सूचना विभाग की ओर से हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया। साथ ही उन्होंने अपर सचिव मुख्यमंत्री एवं महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी को हर स्तर पर सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पत्रकार व समाजसेवी भी दून अस्पताल पहुँचे
डॉ भुलानी विगत 35 से अधिक वर्षों से मीडिया में सक्रिय हैं। उन्होंने प्रिंट, इलोक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट फॉर्म में कार्य किया है। इस मौके पर पत्रकारिता जगत से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार अविकल थपलियाल, मनोज इष्टवाल, सुनील गुप्ता, ज्योत्सना बौठियाल, रवि नेगी, एस. पी. शर्मा, अजित पठानिया, शिब प्रसाद सती, अर्जुन सिंह रावत, उमाशंकर कुकरेती सहित कई पत्रकार साथी अस्पताल पहुँचे।
इसके अलावा समाजसेवी उदित घिल्डियाल, इन्द्र सिंह नेगी, अजित नेगी, राहुल वशिष्ठ सहित अन्य लोगों ने भी भुलानी जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।