Monday, October 13, 2025
Homeउत्तराखंडऋषिकेश एम्स ने देशभर के मेडिकल संस्थानों में किया झंडा बुलंद, मिली...

ऋषिकेश एम्स ने देशभर के मेडिकल संस्थानों में किया झंडा बुलंद, मिली 13वीं रैंक ; संस्थान में खुशी का माहौल

 राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा (एनआईआरएफ), मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा वर्ष 2025 की मेडिकल शिक्षा क्षेत्र की रैंकिंग में उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने एम्स, दिल्ली के बाद देशभर में स्थापित समस्त एम्स संस्थानों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। एम्स ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उच्च स्तरीय चिकित्सा शिक्षा एवं विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा के संकल्प को साकार करते हुए नई एम्स संस्थानों की श्रृंखला के मुकाबले यह अप्रत्याशित उपलब्धि हासिल की है।

एनआईआरएफ की वर्ष 2025 के लिए घोषित मेडिकल एजुकेशन रैंकिंग में ऋषिकेश, एम्स ने देशभर के तमाम स्वास्थ्य संस्थानों को पीछे छोड़ते हुए गत वर्ष की तुलना में मेडिकल केटेगरी में एक पायदान ऊपर बढ़कर 13 वां स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार, ओवरऑल केटेगरी में ऋषिकेश, एम्स ने राष्ट्रीय स्तर पर 78वीं रैंक हासिल की है। उच्च स्तरीय स्वास्थ्य संस्थानों के मुकाबले हासिल की गई। इस उपलब्धि के लिए एम्स संस्थान में प्रसन्नता का माहौल है। अचीवमेंट को लेकर संस्थान के फैकल्टी सदस्यों, चिकित्सकों,अधिकारियों एवं कर्मियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

एम्स की निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने संस्थान की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान उच्चस्तरीय मानक आधारित गुणवत्तापरक मेडिकल शिक्षा के प्रसार के साथ ही देश दुनिया को बेहतर चिकित्सक उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है और इसी संकल्प के साथ प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि एम्स, ऋषिकेश स्वास्थ्य चिकित्सा, अनुसंधान एवं मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में सतत रूप से उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान स्थापित कर रहा है।

देशभर में स्थापित करीब दो दर्जन एम्स संस्थानों के साथ- साथ सैकड़ों नामी गिरामी स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संस्थानों के मुकाबले इस वर्ष बढ़त दर्ज कराते हुए ऋषिकेश एम्स के खाते में दर्ज यह उपलब्धि इस बात की तस्दीक करता है। उल्लेखनीय है कि संस्थान में मेडिकल केटेगरी में वर्ष 2024 में देशभर में 14वीं रेंक प्राप्त हुई थी।

राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा एनआईआरएफ के अनुमोदन के बाद गुरुवार को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय मानव संस्थान विकास मंत्री की ओर से वर्ष 2025 की देशभर के मेडिकल संस्थानों से संबंधित रैंकिंग घोषित की गई। जिसमें एम्स,ऋषिकेश को स्वास्थ्य संस्थानों की केटेगरी में मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में एक रैंक बढ़त के साथ देशभर में 13वीं रैंक प्राप्त हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments