हत्या के विरोध में देहरादून बंद का आह्वान, सड़कों पर उतरे स्थानीय लोग – ETV Uttarakhand
उत्तराखंड

हत्या के विरोध में देहरादून बंद का आह्वान, सड़कों पर उतरे स्थानीय लोग

रवि बडोला हत्याकांड को लेकर जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पीड़ितों को मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति ने भी अपना समर्थन दिया है। मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति ने आज यानी 20 जून को देहरादून बंद का आह्वान किया था।

सड़कों पर उतरे स्थानीय लोग

आक्रोशित लोग रवि बडोला के हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं। गुरुवार को प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात है। प्रदर्शनकारियों ने 6 नंबर पुलिया चौक जाम किया हुआ है।

रवि बडोला हत्याकांड मामले में क्या है आक्रोशितों की मांग ?

आक्रोशितों की मांग है कि दिवंगत रवि बडोला की पत्नी को स्थायी नौकरी, एक करोड़ रुपये मुआवजा, घायलों का मुफ्त इलाज के साथ 20-20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। इसके साथ ही गोलीकांड मामले की जांच फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की है।

ये है पूरा मामला

सोनू अपने भाई मोनू भारद्वाज के साथ मिलकर ब्याज का काम करते था। शनिवार को सागर नाम के युवक ने एक वाहन को सोनू के घर के पास सवा चार लाख रूपये में गिरवी रख कर गया था। वाहन का मालिक दीपक बडोला था, जिसकी बिना रजामंदी से सोनू ने वाहन को गिरवी रख दिया था।

दीपक बडोला को जानकारी होने पर उसने सागर यादव से अपना वाहन वापस मांगा तो शम्भू यादव ने दीपक बडोला को गाली गलौच व वाहन वापस न करने की धमकी दी। जिस पर दीपक ने सोनू भारद्वाज से अपना वाहन वापस मांगने के लिए संपर्क किया पर सोनू ने वाहन देने से मना कर दिया।

दीपक अपने दोस्त सुभाष और मनोज नेगी के साथ शनिवार रात को सोनू से अपना वाहन वापस मांगने के लिए सोनू के घर गया। इस दौरान सोनू के साथी रामवीर ने तीनों पर फायरिंग कर घायल कर दिया। जिसमें दीपक की मौत हो गई। जबकि दो युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Response