Monday, October 13, 2025
Homeउत्तराखंडमसूरी में जल्द बनेगा रोपवे का नेटवर्क, यूकेएमआरसी ने स्टेकहोल्डर्स संग की...

मसूरी में जल्द बनेगा रोपवे का नेटवर्क, यूकेएमआरसी ने स्टेकहोल्डर्स संग की बैठक

नगर पालिका परिषद मसूरी के सभागार में मसूरी में रोपवे नेटवर्क स्थापित किये जाने को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई. इसमें उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूकेएमआरसी) द्वारा मसूरी में प्रस्तावित रोपवे परियोजना के विभिन्न संभावित रूटों की व्यवहार्यता पर चर्चा की गई. इसमें मसूरी में प्रस्तावित रोपवे नेटवर्क को लेकर गहन चर्चा हुई. इस बैठक में स्थानीय प्रशासन, तकनीकी विशेषज्ञ, संबंधित विभागों के अधिकारी और परियोजना से जुड़े स्टेकहोल्डर शामिल हुए. बैठक में मसूरी जैसी पर्यटन नगरी में बढ़ते पर्यटक दबाव, यातायात की जटिल समस्याओं और सीमित भौगोलिक संसाधनों के चलते रोपवे परियोजना को विकास की अनिवार्यता बताया गया.

बैठक की विशेष उपस्थिति में मसूरी विधायक एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी तथा नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी भी मौजूद रहीं. दोनों जनप्रतिनिधियों ने मसूरी जैसे संवेदनशील और पर्यटन प्रधान क्षेत्र में रोपवे परियोजना को लागू करने से पहले जरूरी सावधानियों पर जोर दिया.

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी राज्य ही नहीं, देश और दुनिया का प्रमुख पर्यटन स्थल है. यहां सीजन में लाखों पर्यटक आते हैं और हजारों वाहन पहुंचते हैं. हमारी केयरिंग कैपेसिटी से कहीं अधिक दबाव यहां पड़ रहा है. अगर इसे नियंत्रित नहीं किया गया, तो कभी कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है. उन्होंने बताया कि उनके अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने मसूरी में रोपवे परियोजना पर सहमति दी थी. उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूकेएमआरसी) द्वारा चार स्थलों का सर्वे किया गया है और स्थानीय लोगों से चर्चा कर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फीडबैक भी लिया गया है. उन्होंने मेट्रो के अधिकारियों से कहा कि इस पूरे प्रस्ताव को स्थानीय लोगों के सुझावों के आधार पर पुनः रिव्यू करें.

ये है रोपवे रूट प्लान: बैठक में निम्नलिखित प्रस्तावित रोपवे मार्गों पर चर्चा हुई-

  • मल्टीलेवल पार्किंग से चिक चॉकलेट 230 मीटर
  • लाइब्रेरी चौक से लाल टिब्बा 2.83 किलोमीटर
  • कैमल्स बैक रोड से कैम्पटी फॉल 4.67 किलोमीटर
  • लाइब्रेरी से जॉर्ज एवरेस्ट हाउस 3.71 किलोमीटर
  • जॉर्ज एवरेस्ट हाउस से भद्राज मंदिर (भविष्य की योजना) 7.44 किलोमीटर की रोपवे प्रस्तावित है

पर्यटकों की सुगमता के लिए डिजाइन किया रूट प्लान: इन सभी रूटों को इस तरह से डिज़ाइन किया जा रहा है जिससे पर्यटकों को सुगमता से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने में सहूलियत हो और शहर में वाहन यातायात कम हो सके. यूकेएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि 23 अप्रैल 2025 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई 33वीं बोर्ड बैठक में मसूरी रोपवे परियोजना की व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई थी. इसके तहत तकनीकी सलाहकारों की नियुक्ति के लिए निविदा आमंत्रित की जा चुकी है. बैठक में हितधारकों द्वारा कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सुझाव और चिंताएं साझा की गईं. इनमें छावनी और वन क्षेत्रों में रूट निर्धारण की संवेदनशीलता, टावरों और स्टेशन के लिए भूमि की पहचान, इंटरचेंज और टर्मिनल पर यातायात का समेकन, पीक सीज़न बनाम सामान्य दिनों के यात्रियों की संख्या का संतुलन, विभिन्न विभागों से समय पर अनुमतियां और समन्वय सहित सभी विषयों पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया, ताकि रोपवे परियोजना का हर चरण सुगम और समन्वित रूप से आगे बढ़ाया जा सके. बृजेश मिश्रा ने बताया कि यह परियोजना न केवल पर्यटकों को राहत देगी, बल्कि मसूरी की सुंदरता को संरक्षित रखते हुए, हरित परिवहन को बढ़ावा देगी. साथ ही, स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments