Saturday, April 26, 2025
Homeउत्तराखंडएम्स के आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज, महिला नर्सिंग स्टाफ को...

एम्स के आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज, महिला नर्सिंग स्टाफ को थप्पड़ मारने का किया था प्रयास

एम्स में 15 जून को महिला नर्सिंग अधिकारी और रेजिडेंट डॉक्टर के बीच हुए विवाद पर कोतवाली पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन ने एम्स में महिला स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारियों को सुरक्षा देने को लेकर कैंडल मार्च निकाला।बीते शनिवार शाम पीड़ित महिला नर्सिंग अधिकारी की ओर से एम्स पुलिस चौकी में रेजिडेंट डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी गई थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एसएस बिष्ट ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर यूरोलॉजी विभाग के रेजिडेंट डॉक्टर आशीष के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोतवाली पुलिस इस ओर छानबीन में जुट गई है। उधर, नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन ने रविवार को एम्स प्रशासन से आरोपित रेजिडेंट डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसोसिएशन ने कहा कि महिला कर्मी पर बल प्रयोग करना चिंताजनक है। इसे लेकर एसोसिएशन ने सांकेतिक रूप से विरोध कर कैंडल मार्च निकाला।गौरतलब है कि 15 जून देर शाम को एम्स में एक रेजिडेंट डॉक्टर ने महिला नर्सिंग अधिकारी को एक विभाग के बाहर नर्सिंग अधिकारी व रेजिडेंट डॉक्टर में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। महिला नर्सिंग अधिकारी ने आरोपी डॉक्टर पर थप्पड़ मारने व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। दोनों के बीच हुई धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। डॉक्टर को तत्काल निलंबित कर दिया गया था।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments