केदारनाथ-बदरीनाथ समेत चारों धामों में भक्तजनों का इस साल 2024 में हुजूम उमड़ पड़ा है। 50 दिन के अंदर ही श्रद्धालुओं की संख्या 30 लाख पहुंच गई है। सबसे अधिक केदारनाथ धाम में 10लाख 12 हजार 340 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।बदरीनाथ में 8 लाख 28 हजार 851 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। चारधाम यात्रा को लेकर इस बार श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। चारधाम यात्रा में पिछले साल 2023 में 30 लाख श्रद्धालु 68 दिन में पहुंचे थे। इस बार 18 दिन कम समय में ही श्रद्धालुओं की संख्या 30 लाख पहुंच गई है।
इस बार चारधाम यात्रा को लेकर सरकार की ओर से अफसरों को विशेष जिम्मेदारी दी गई थी। धामों की व्यवस्थाओं को लेकर अलग से अफसरों को तैनात किया गया था। सचिव स्तर के अफसरों तक को ग्राउंड जीरो पर उतारा गया था।सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद सभी व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे। मौके पर जाने से लेकर अफसरों के साथ हर दूसरे दिन निरंतर बैठकें की गई। चुनावी जिम्मेदारियों के बीच में भी सीएम चारधाम यात्रा को लेकर लगातार वीडियो कांफ्रेंस से तैयारियों को परखते रहे।
धाम श्रद्धालु
केदारनाथ 1012340
बदरीनाथ 828851
यमुनोत्री 471473
गंगोत्री 501736
श्री हेमकुंड साहिब 122122