उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज लोक पर्व इगास के अवसर पर रुद्रप्रयाग के तहसील वसुकेदार क्षेत्रान्तर्गत भौंर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में आई आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय जायजा लिया।
मुख्यमंत्री धामी ने आपदा के दौरान जान-माल की क्षति उठाने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। सीएम ने मृतक कुलदीप सिंह नेगी वन श्रमिक और सते सिंह के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में पांच-पांच लाख रुपए के चेक सौंपे।
सीएम ने आपदा प्रभावितों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनके अनुभवों और समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रभावित परिवारों को समयबद्ध राहत सहायता प्रदान की जाए और पुनर्निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए।
सीएम ने आपदा प्रभावित परिवारों के साथ बीच भोजन भी किया। प्रभावितों के साथ समय व्यतीत करते हुए सीएम ने आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ खड़ी है। सीएम ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में आपातकालीन परिस्थितियों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए इस क्षेत्र में स्थाई हेलीपैड निर्माण की घोषणा की।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड एक आपदा-प्रवण राज्य है। इसी कारण सरकार ने आपदा प्रबंधन को सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राहत कार्यों में पारदर्शिता, तत्परता एवं संवेदनशीलता बरती जाए।
सीएम धामी ने की प्रमुख घोषणाएं
- पुनर्निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए
- क्षेत्र में बनाया जाएगा स्थाई हेलीपैड
- ग्राम भौंर में आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण किया जाएगा
- गांव तकदोपहिया वाहन आवाजाही के लिए मोटर सड़क निर्माण करने के लिए एक करोड़ रुपए की धनराशि देने की घोषणा की
- छेनागाड़ बाजार को पुनर्जीवित करने के लिए बनाई जाएगी विस्तृत कार्ययोजना
