
देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत सूर्या कॉलोनी में हॉस्टल संचालक के पोते ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां युवक का इलाज चल रहा है. वहीं, परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
22 वर्षीय प्रत्यूष सिंह अपने दादा के साथ मिलकर सूर्या कॉलोनी में एक एनजीओ रुलल लिटिगेशन एंड एनटाइटल द्वारा एक हॉस्टल चलाता है.
हॉस्टल के कमरे में प्रत्यूष ने फांसी लगा लगाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया. इस दौरान परिजनों को जानकारी हुई, तो आनन-फानन उसे फांसी से फंदे से नीचे उतारकर सीएमआई अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
वहीं, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आत्महत्या के प्रयास के कारणों का पता लगा रही है. हालांकि, पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.