
गदरपुर: सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए पत्रकार मुकुंद आखिरकार मौत जंग हार गये. मंगलवार को मुकुंद की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मुकुंद की मौत के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक बूढ़े मां-बाप का इकलौता सहारा था.
बता दें कि सोमवार को सितारगंज में सड़क दुर्घटना में नगर के बसंतीपुर गांव के रहने वाले पत्रकार मुकुंद मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद घायल अवस्था में मुकुंद को बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां मुकुंद की मौत हो गई. मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया.