Uttarakhand

उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी पर्यटकों लिए हुई बंद

गोपेश्वर (चमोली) : Valley of Flowers : विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी शीतकाल के लिए आज सोमवार को बंद कर दी जाएगी। समुद्रतल से 12995 फीट की ऊंचाई और 87.5 वर्ग किमी क्षेत्र में फैली विश्व धरोहर फूलों की घाटी में इस साल 20827 पर्यटक पहुंचे, जिसमें 280 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। जो एक रिकार्ड है।

होटल व्यवसायियों के साथ वन विभाग को भी अच्छी-खासी आय हुई

चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी (Valley of Flowers) हर वर्ष एक जून से 31 अक्टूबर तक पर्यटकों के लिए खुली रहती है। इस साल रिकार्ड संख्या में पर्यटक घाटी के दीदार को पहुंचे। इससे न केवल पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे, बल्कि होटल व्यवसायियों के साथ वन विभाग को भी अच्छी-खासी आय हुई।

अभी तक 2019 में पहुंचे थे सबसे अधिक 17424 पर्यटक

वन विभाग को पर्यटकों से 31 लाख की आय हुई। घाटी में अभी तक 2019 में सबसे अधिक 17424 पर्यटक पहुंचे थे। 2018 में 14742 और 2017 में 13752 पर्यटक पहुंचे थे। 2021 में 9404 पर्यटक पहुंचे थे, जबकि 2020 में मात्र 932 पर्यटक ही घाटी (Valley of Flowers) की सैर को पहुंचे थे।

पड़ावों पर कई व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर वापस लौट गए

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत फूलों की घाटी के रेंज अधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि दस अक्टूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के बाद फूलों की घाटी (Valley of Flowers) पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या भी घट गई। इसके चलते पड़ावों पर कारोबार करने वाले कई व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर वापस लौट गए। हालांकि, कुछ दुकानें अभी भी खुली हैं।

Leave a Response

etvuttarakhand
Get the latest news and 24/7 coverage of Uttarakhand news with ETV Uttarakhand - Web News Portal in English News. Stay informed about breaking news, local news, and in-depth coverage of the issues that matter to you.