
चम्पावत : एनएचएम कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार मंगलवार को भी जारी रहा। मांगों को लेकर कर्मचारी धरने पर बैठे। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। कर्मचारियों ने मांग पूरी होने तक धरना प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार जारी रखने की चेतावनी दी है।
चम्पावत मेें संगठन जिलाध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट के नेतृत्व में कर्मचारियों ने धरना देते हुए नारेबाजी की। कहा कि उनकी सभी मांगे जायज हैं। कर्मचारियों ने आपात सेवा को भी बहिष्कार में शामिल किया है। लिहाजा सरकार को चाहिए कि वह कर्मचारियों और जनता के हित को ध्यान में रखते हुए मांगे शीघ्र मान ले। वक्ताओं ने हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान देने, असम की तर्ज पर 60 वर्ष की सेवा का लाभ देने, आउटसोर्स से की जा रही भर्ती बंद करने और आउटसोर्स से तैनात कार्मिकों को राज्य व जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से तैनाती देने की मांग दोहराई। प्रदर्शन करने वालों में संरक्षक संजय पांडेय, गौरव पांडेय, दिनेश थ्वाल, दीपक पनेरू, अनीता राय, अनीता भट्ट, हेम बहुगुणा, जीवन बगौली, चंद्रमोहन सिंह लडवाल, मोहित मुरारी, संजय बोहरा, नीतू पांडेय, उमेश उप्रेती, जगदीश जोशी, मदन राणा आदि शामिल रहे।
टनकपुर चिकित्सालय के बाहर कर्मचारियों ने धरना दिया और मांगों के समर्थन में नारे लगाए। इस दौरान मोहित गड़कोटी, डा. गौरव शर्मा, अमित कुमार जोशी, दीपा जोशी, ज्योति जोशी, गिरीश राय, तनुजा मेहता, सुनीता भट्ट, बीना ज्याल, ज्योत्सना उप्रेती, रितिका सिंह, डा. संजय शर्मा आदि मौजूद रहे। लोहाघाट में भी कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार के दौरान प्रदर्शन किया। इस दौरान उमेश चंद्र जोशी, डा. अरूण मिश्रा, डा. मुकेश, निर्मला, मेघा, बीनू गहतोड़ी, बीएम डंगवाल, हरि मोहन बोहरा, डा. प्रीति जुकरिया, संजय सिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।