
रामनगर. 30 जून को मॉनसून सीजन में पर्यटकों के लिए बंद हुआ बिजरानी जोन पर्यटको कें लिए खोल दिया गया है. जोन के खुलने पर पर्यटकों में काफी उत्सुकता देखी गई. पहले दिन पहली पाली में काफी संख्या में पर्यटक जुटे. देश के विभिन्न हिस्सों से आए ये पर्यटक बाघ और तेंदुआ देखने के लिए रोमांचित नजर आए. पर्यटकों ने पहले ही दिन यहां रेयर साइटिंग वाले लेपर्ड के भी दीदार किए.
इस दौरान बरेली से आई दीपाली ने कहा कि वह और उनके बच्चे वन्यजीवों के परिवार को करीब से देखने उनके घर जा रहे हैं. उनके बच्चे खासकर वन्यजीवों के बच्चों को देखने को उत्सुक हैं. जम्मू से आये डॉ अभिषेक और उनकी पत्नी ईशा यहां टाइगर को लेकर रोमांचित नजर आए. शिवानी और निधि वह खुश किस्मत पर्यटक हैं जिन्होंने यहां पहले ही दिन रेयर साइटिंग वाले तेंदुए को देख लिया जिसकी खुशी उनके चेहरों से ही दिख रही थी.