Latest NewsUttarakhand

उत्तराखंड को हिंदुओं की अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे- केजरीवाल

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election) से पहले राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए दिल्ली (Delhi) के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि चाहे बीजेपी हो या फिर कांग्रेस सभी दलों ने राज्य को लूटा है. लिहाजा राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार खत्म करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली बड़ा मुद्दा है और सरकार बनने के बाद राज्य की जनता को 24 घंटे बिजली दी जाएगी. वहीं हरिद्वार में पत्रकार वार्ता में अरविंद केजरीवाल ने हिंदू कार्ड भी खेला और पूर्व सैनिकों को लुभाने के लिए सरकारी नौकरी का वादा भी किया. उन्होंने कहा कि राज्य पर पर 60 हजार करोड़ का कर्जा है और राज्य में बीजेपी और कांग्रेस सरकार ने कोई विकास नहीं किया.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में शिक्षा का स्तर बढ़ा है और इस साल 2.5 लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों से नाम कटाकर सरकारी स्कूलों में बच्चों का नाम लिखवाए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले बीस साल में कांग्रेस और बीजेपी राज्य के लिए क्या किया. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार पिछले सात साल से हैं और वहां पर विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य में 60 हजार करोड़ का कर्जा है और दोनों ही दल यानी कांग्रेस और बीजेपी ने इस पैसे का क्या. क्या राज्य में पिछले बीस साल में क्या स्कूल, अस्पताल और सड़क बनी है. राज्य के लोगों के पास विकल्प है वह आम आदमी पार्टी को चुने.

पहला- राज्य में सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे, हमने दिल्ली में भी भ्रष्टाचार ख़त्म किया है.

दूसरा- राज्य में जनता को 24 घंटे और मुफ्त बिजली मिलेगी.

तीसरा- राज्य में बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी और जब तक नौकरी नहीं मिलती है तब तक सरकार 5 हजार रुपए का भत्ता देगी.

चौथा- हर 18 साल से ऊपर की महिला को 1000 रुपए महीना भत्ता देंगे.

पांचवां- दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड के स्कूलों को विकसित किया जाएगा और मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी.

छठवां- दिल्ली की तरह राज्य में भी मोहल्ला क्लिनिक खोलेंगे और जनता को मुफ्त में इलाज की सुविधा मिलेगी.

सातवां- उत्तराखंड की सड़कें ठीक की जाएंगी.

आठवां- हिन्दुओं को अयोध्या राम मंदिर और मुस्लिमो को अजमेर शरीफ के दर्शन और सिखों को अमृतसर के दर्शन कराएं जाएंगे.

नौवां- उत्तराखंड को हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी विकसित किया जाएगा और इससे राज्य में पर्यटन और रोजगा बढ़ेगा.

दसवां-राज्य में रिटायर्ड फौजियों को सरकारी नौकरी दी जाएगी.

Leave a Response

etvuttarakhand
Get the latest news and 24/7 coverage of Uttarakhand news with ETV Uttarakhand - Web News Portal in English News. Stay informed about breaking news, local news, and in-depth coverage of the issues that matter to you.