
मेटा के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप ने अपने एंड्रॉयड ऐप यूज़र्स के लिए एक नया कैमरा मोड पेश किया है. नए कैमरा मोड के साथ, यूज़र्स वॉट्सऐप पर हैंड्स-फ्री वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे. अभी वॉट्सऐप यूज़र्स को वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कैमरा बटन को टैप और होल्ड करने की जरूरत होती है. लेकिन नई सुविधा के साथ, वे केवल वीडियो मोड में स्विच कर सकते हैं.
WaBetaInfo ने इसके बारे में सबसे पहले बताया है, और नई रिपोर्ट से पता चला है कि नया वीडियो मोड वॉट्सऐप के एंड्रॉयड 2.23.2.73 अपडेट के साथ आता है. ये Google Play Store पर पहले से ही उपलब्ध है.
नए वीडियो मोड के अलावा, यह अपडेट पिछले 2.23.2 बीटा बिल्ड से बग फिक्स और परफॉर्मेंस में सुधार के साथ भी आता है.
अगर आप भी इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको ऐप को अपडेट करना होगा. वॉट्सऐप एप को अपडेट करने के लिए प्ले स्टोर पर जा सकते हैं और फीचर का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं.
इसके अलावा WaBetaInfo ने एक और नया फीचर स्पॉट किया है, जिस पर वॉट्सऐप काम कर रहा है. एंड्रॉयड 2.23.3.7 अपडेट के लिए लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा में देखा गया है कि ऐप आने वाले समय में जारी किए जाने वाले नए फॉन्ट पर काम कर रहा है. नए फॉन्ट में कैलिस्टोगा, कूरियर प्राइम, डैमियन, एक्सो 2 और मॉर्निंग ब्रीज शामिल हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि नए फॉन्ट से यूज़र्स फोटो, वीडियो और जीआईएफ के अंदर अपने टेक्स्ट में ज़्यादा पर्सनलाइजेशन और क्रिएटिविटी जोड़ सकेंगे. ताकि कंटेट को और भी ज़्यादा आकर्षक बनाकर खुद को बेहतर ढंग से एक्सप्रेस किया जा सके.
इतना ही नहीं वॉट्सऐप ग्रुप सब्जेक्ट और डिस्क्रिप्शन में एंटर करते समय एडमिन द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कैरेक्टर्स की अधिकतम सीमा को बदल रहा है. ग्रुप का नाम रखते हुए एडमिन को ज़्यादा फ्रीडम देने के लिए मैक्सिमम वर्ड लिमिट 25 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है.