
पिथौरागढ़ : सीमांत जिला पिथौरागढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जल्द वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत होगी। इसके लिए बड़ालू कृत्रिम झील को चुना गया है। वाटर स्पोर्ट्स के लिए धनराशि की पूर्ति मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना (एमवीएडीपी)से होगी। पिथौरागढ़-झूलाघाट सड़क में जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर स्थित बड़ालू में बनी कृत्रिम झील लंबे समय से उपेक्षित पड़ी है। झील के सुंदरीकरण और वाटर स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियां शुरू किए जाने की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही थी। प्रशासन ने अब इसकी सुध ली है।
जिलाधिकारी आशीष चौहान ने एमवीएडीपी योजना के तहत अब इस झील को जिले में एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तहत विकसित करने की पहल कर दी है। झील में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां कराई जाएंगी। झील के आस-आस सुंदरीकरण कार्य के जरिये इसे नया लुक दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने विकास विभाग को इसका प्रस्ताव जल्द तैयार करने के निर्देश दिए हैं। एमवीएडीपी योजना नेपाल से लगे विकास खंडों में संचालित की जा रही है।