

नई दिल्ली, एजेंसी। चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो (Chinese Mobile Company Vivo) के बैंक खातों को ईडी (ED, प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा फ्रीज किए जाने पर कंपनी ने दिल्ली हाइ कोर्ट का रुख किया है। ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में मंगलवार को वीवो के 48 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी तभी से मामले में गहनता से जांच कर रही है।

न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार, वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने शुक्रवार को दिल्ली हाइ कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया। जिसमें न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद भी शामिल थे। अधिवक्ता ने बताया कि ईडी ने हमारे सभी बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है।
अधिवक्ता ने कहा कि कंपनी में 9000 कर्मचारी काम करते हैं। पीठ ने शुक्रवार को मामले की तत्काल आधार पर सुनवाई करने की सहमति दी है। वीवो इंडिया ने दलील दी है कि ईडी के इस कदम से कंपनी के साथ गंभीर अन्याय होगा और इसकी प्रतिष्ठा और व्यावसायिक संचालन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।