
देहरादून: आरटीओ विभाग में इस बार 0001 नंबर की बोली का दाम 4 गुना नीचे गिर गया है. फरवरी महीने में 0001 नंबर की बोली रिकॉर्ड बनाकर 5 लाख रुपए में बिका था, लेकिन इस बार यह नंबर आरटीओ विभाग की उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाया और इस बार 0001 नंबर सिर्फ एक लाख 27 हजार में ही बिक पाया है.
यह नंबर शिवालिक इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्म ने खरीदा है. दूसरे नंबर पर 1111 नंबर की बोली रही, जिसकी कीमत 55 हजार रुपए रही. तीसरे नंबर पर 0005 नंबर रहा. 0005 नंबर 38 हजार में बिका है. बता दें कि देहरादून में विधायक, चिकित्सक, स्कूल संचालक और कारोबारी 0001 नंबर की बोली लगाते हैं.
लग्जरी वाहनों पर वीआईपी नंबर लेने के लिए बोली में लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं और यही कारण है कि फरवरी महीने में 0001 नंबर की बोली 5 लाख रुपए तक पहुंच गई थी. वहीं 0002 नंबर 35 हजार में बिका, 0004 और 5555 नंबर 27 हजार में बिका, 0003 नंबर 26 हजार और 3333 नंबर 25 हजार में बोली लगकर बिका है. बाकी नंबर 11 हजार और 10 हजार में बिके हैं.