
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक लोकसभा व एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। कोलकाता की बालीगंज विधानसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 26.10 प्रतिशत मतदान हुआ है। आसनसोल लोकसभा एक बजे तक 43.66 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान आसनसोल के बाराबनी के जामग्राम के कपिष्टा के 175 नंबर बूथ में भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल के सुरक्षा कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की हुई। भाजपा प्रत्याशी को सुरक्षा बलों ने किसी प्रकार वहां से निकाला गया। वाहनों पर पथराव किए जाने से भाजपा प्रत्याशी के साथ चल रहा एक वाहन का शीशा टूट गया। इस घटना में एक सुरक्षा कर्मी घायल हो गया है।
अग्निमित्रा पाल ने टीएमसी समर्थकों पर आरोप लगाया है। भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि तृणमूल के लोगों ने हमारे ऊपर हमला किया, गाड़ी पर हमला किया गया, हमारे लोग घायल हुए हैं। तृणमूल डर गई है इसलिए ये सब कर रही है और प्रशासन मूकदर्शक बनी है। मेरे सुरक्षाकर्मी पर भी हमला किया गया है।
आसनसोल लोकसभा एक बजे तक 43.66 फीसदी मतदान हुआ। कोलकाता की बालीगंज विधानसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 26.10 प्रतिशत मतदान हुआ है। बालीगंज विधानसभा (विस) उपचुनाव में मतदान बेहद धीमी गति से चल रहा है। कोलकाता की बालीगंज विधानसभा सीट पर सुबह 11:00 बजे तक 16.20 प्रतिशत मतदान हुआ है। केंद्रीय चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह नौ बजे तक सिर्फ आठ प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि इस समय तक आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में चार घंटे में 28.68 फीसदी मतदान हुआ है।बालीगंज विधानसभा सीट पर मंगलवार सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही छिटपुट घटनाओं का दौर शुरू हो गया था। बालीगंज के जगबंधु हाई स्कूल में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में खराबी होने के कारण मतदान शुरू होने में विलंब हुआ। वहीं, अशोक हाल स्थित बूथ में भाजपा के एजेंट को बैठने नहीं देने का तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगा है।