
थराली/चमोली: उत्तराखंड में सरकार भले ही विकास के दावे कर रही हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. पहाड़ी जनपदों की बात करें तो यहां विकास कोसों दूर है. हम बात कर रहे हैं चमोली जनपद के विकासखंड थराली की, जहां चौंडा-किमानी मोटरमार्ग एक साल से बदतर स्थिति में है. अब यहां के ग्रामीणों के द्वारा श्रमदान कर सड़क सुधारीकरण किया जा रहा है.
थराली विकासखंड के थराली चौंडा-किमानी मोटरमार्ग की स्थिति पिछले एक साल से खराब है. इस मार्ग के खराब होने से हजारों की आबादी प्रभावित हो रही है. दरअसल, चौंडा-किमानी मोटरमार्ग पर राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम (National Project Construction Corporation) ने साल 2019 में सड़क निर्माण का कार्य पूरा किया था. सड़क को साल 2020 से 2025 तक पांच वर्षों के लिए अनुरक्षण में रखा गया है. इसके लिए बाकायदा 28 लाख की धनराशि का मद भी रखा गया है, बावजूद इसके पिछली बरसात में क्षतिग्रस्त हुई सड़क को सुधारने की जहमत तक एनपीसीसी नहीं उठा सका.
थराली में चौंडा-किमानी मोटरमार्ग बदहाल
सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण आए दिन यहां वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. कई बार वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि इस संबंध में वो कई बार जनप्रतिनिधियों और कार्यदाई संस्था से पत्राचार कर चुके हैं. लेकिन अभी इस किसी भी अधिकारी ने उस ओर ध्यान नहीं दिया है. ऐसे में अब ग्रामीण खुद ही श्रमदान कर रहे हैं.