
उत्तरकाशी: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण व गंगोरी में स्थायी पक्का पुल बनाने की मांग (Demand for permanent bridge in Gangori) को लेकर प्रधान संगठन सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने बीआरओ के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.
उन्होंने कहा कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 को डबल लेन किया जाना चाहिए. सामरिक दृष्टि से अति संवेदनशील गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भारत चीन सीमा पर अग्रिम चौकियों के साथ-साथ विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम बॉर्डर के दर्जनों गांव को जोड़ता है. साथ ही उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से नेताला, हीना तक हाईवे पर छोटे-छोटे 200 होटल, होमस्टे, दुकानें हैं. इनसे हजारों लोगों की आजीविका चलती है. इसलिए यह दोनों मांगें जल्द पूरी की जानी चाहिए. उन्होंने शीघ्र ही मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.