
राज्यपाल गुरमीत सिंह (Governor Gurmit Singh) ने आज बाबा केदारनाथ (Kedarnath Dham) के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य एवं सुखद जीवन की बाबा केदार से कामना की. इस दौरान उन्होंने बाबा केदार के दर्शन के लिए आए तीर्थ यात्रियों से भी मुलाकात की.
राज्यपाल के जनपद भ्रमण के दौरान केदारनाथ धाम में जिला प्रशासन व बदरी-केदार मंदिर समिति (Badri Kedar Temple Committee) द्वारा उनका स्वागत किया गया. इसके उपरांत राज्यपाल ने बाबा केदार के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. केदारनाथ भ्रमण के दौरान धाम के तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ धाम की तमाम व्यवस्थाओं और उनमें सुधार की संभावनाओं से राज्यपाल को अवगत कराया. इसके बाद राज्यपाल ने आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल (Shankaracharya Samadhi Sthal) पहुंचकर उनकी प्रतिमा के भी दर्शन किए.