
देहरादूनः हिमालयन इंस्टीट्यूट अस्पताल ट्रस्ट(एचआईएचटी) के संस्थापक डॉ. स्वामी राम की 24वीं पुण्यतिथि पर वार्षिक समारोह आयोजित किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख व निदेशक डॉ.प्रणव पंड्या समारोह में डॉ. स्वामी राम को श्रद्धांजलि देंगे. योगी आदित्यनाथ जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से हिमालयन इंस्टीट्यूट के लिए रवाना हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार संस्थान से जुड़े कर्मचारियों को बेस्ट इंप्लाई अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रसिद्ध भजन गायिका मैथिली ठाकुर अपनी प्रस्तुति देंगी. समारोह में देश-विदेश से स्वामी जी के हजारों अनुयायी भी शिरकत करेंगे.
स्वामी राम (1925–1996) एक योगी थे, जिन्होंने ‘हिमालयन इन्टरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा सांइस एण्ड फिलासफी’ सहित कई संस्थानों की स्थापना की. स्वामी राम ने लगभग 44 पुस्तकों की भी रचना की है.
साल 1925 में पौड़ी जनपद के तोली गांव में स्वामीराम का जन्म हुआ था. किशोरावस्था में ही स्वामीराम ने संन्यास की दीक्षा ली थी. 13 वर्ष की अल्पायु में ही विभिन्न धार्मिक स्थलों और मठों में हिंदू और बौद्ध धर्म की शिक्षा देना शुरू कर दिया.
24 वर्ष की आयु में वह प्रयाग, वाराणसी और लंदन से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद कारवीर पीठ के शंकराचार्य बने. गुरू के आदेश पर पश्चिम सभ्यता को योग और ध्यान का मंत्र देने 1969 में अमेरिका पहुंचे.
1970 में अमेरिका में उन्होंने कुछ ऐसे परीक्षणों में भाग लिया, जिनसे शरीर और मन से संबंधित चिकित्सा विज्ञान के सिद्धांतों को मान्यता मिली.
उनके इस शोध को 1973 में इन्साइक्लोपीडिया ब्रिटेनिका ईयर बुक ऑफ साइंस व नेचर साइंस एनुअल और 1974 में वर्ल्ड बुक साइंस एनुअल में प्रकाशित किया गया.