
पिथौरागढ़: अपना उद्यम स्थापित कर स्वरोजगार करने के इच्छुक बेरोजगार युवाओं को जिले के मिनी औद्योगिक आस्थान में भूखंड आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए युवाओं को उद्योग केंद्र में आनलाइन आवेदन करना होगा। प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों की स्थापना को प्रोत्साहित कर रही है। योजनाओं का उद्देश्य बेरोजगारी को कम करते हुए स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। सरकार ने अब उद्यमों की स्थापना में रुचि रखने वाले बेरोजगार युवाओं, आम जनता और निजी स्तर पर उद्यम चला रहे लोगों को मिनी औद्योगिक आस्थानों में भूखंड देने का निर्णय लिया है। जिला उद्योग महाप्रबंधक कविता भगत ने बताया कि पिथौरागढ़ जनपद के मिनी औद्योगिक आस्थान विण में भूखंड रिक्त हैं, जिन्हें उद्यमों की स्थापना के लिए आवंटित किया जाना है।
इसके लिए 29 मई से 30 जून तक विभाग के आनलाइन पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। औद्योगिक आस्थान में भूखंड आवंटन के बाद युवा अपने उद्यम यहां लगा सकेंगे। उद्यमियों को आस्थान में उद्योग के लिए बिजली, पानी जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। उद्यमी आस्थानों में अपने उत्पादित माल को आसानी से बाजार तक पहुंचा सकेंगे। वर्तमान में आस्थान में कई उद्यम संचालित हो रहे हैं।