
रुड़की: सिविल अस्पताल में भर्ती एक विचाराधीन कैदी गुरुवार की सुबह सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में फरार कैदी की तलाश की गई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका. कैदी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सिविल अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है.
हार्निया का ऑपरेशन कराने लाया गया था अस्पताल: जानकारी के मुताबिक हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में बंद नन्हे पुत्र विश्राम सिंह (46 वर्षीय) चोरी के मामले में बंद है. पिछले कुछ समय से वह हार्निया की बीमारी से परेशान चल रहा था. हरिद्वार के सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन की व्यवस्था नहीं होने के चलते उसे मंगलवार को रुड़की सिविल अस्पताल के लिए रेफर किया गया था. रुड़की के सिविल अस्पताल में उसका ऑपरेशन होना था. इसलिए उसे एक वार्ड में भर्ती किया गया था.
यूपी का रहने वाला है फरार कैदी: पुलिस ने पूरे जिले में अलर्ट कर दिया है. शहर से लेकर देहात तक फरार विचाराधीन कैदी की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस सिविल अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि विचाराधीन कैदी नन्हे उर्फ चिकना पुत्र विश्राम सिंह त्रिमूर्ति रोड संजय नगर थाना बरादरी जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.