Uttarakhand

UKSSSC के चेयरमैन एस राजू ने पेपर लीक जांच मामले में दिया इस्तीफा

 UKSSSC पेपर लीक मामले में इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है. UKSSSC के चेयरमैन पूर्व आईएएस अधिकारी एस राजू ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने UKSSSC पेपर लीक मामले में नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया है. बता दें अभी UKSSSC पेपर लीक मामले की एसटीएफ जांच कर रही है. इस मामले में अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. UKSSSC पेपर लीक मामले के बाद से ही आयोग पर सवाल खड़े हो रहे थे. जिसके बाद आज UKSSSC के अध्यक्ष एस राजू ने इस्तीफा दे दिया है.

बता दें उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दिसंबर 2021 में 4 और 5 दिसंबर ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा आयोजित करवाई थी. जिसमें 916 पदों पदों के लिए तकरीबन 1 लाख 90 हजार लोगों ने परीक्षा दी थी. इस परीक्षा का रिजल्ट भी आउट हो गया था. जिसके बाद डॉक्यूमेंटेशन की कार्रवाई चल रही थी. लेकिन तभी एसटीएफ ने इस परीक्षा में पेपर लीक का खुलासा किया.

बताया जा रहा है कि इसमें से कई सारे ऐसे अभ्यर्थी हैं जो कि 10 से 15 लाख रुपए रिश्वत देने के बाद पेपर के जरिए इस परीक्षा को पास करके आए हैं. ऐसे में पुलिस अपनी जांच कर रही है. आयोग द्वारा भी यह मामला चिन्हीकरण का बताया जा रहा है. लिहाजा इस मामले में परीक्षा रद्द होगी, ऐसा कहना मुश्किल है.

विवादों में UKSSSC: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वार 2017 से 2021 तक आयोजित परीक्षाओं में सबसे ज्यादा विवाद और गड़बड़ियों में एलटी पेपर, वन दरोगा भर्ती, ग्राम विकास अधिकारी, 2021 स्नातक स्तर की परीक्षा रही. जिसमें ग्राम विकास अधिकारी, सुपरवाइजर, असिस्टेंट मैनेजर, पंचायत अधिकारी, डाटा एंट्री जैसे 854 पदों वाली भर्ती सबसे ज्यादा विवादों में रही. हालांकि, इन गड़बड़ियों वाली परीक्षाओं के विषय में मुकदमा दर्ज कर कई लोगों को जेल भेजा जा चुका है, मगर अभी तक आयोग से संबंधित किसी बड़े कर्मचारी या इस तरह के मामलों के मास्टरमाइंड पर शिकंजा नहीं कसा गया है.

Leave a Response

etvuttarakhand
Get the latest news and 24/7 coverage of Uttarakhand news with ETV Uttarakhand - Web News Portal in English News. Stay informed about breaking news, local news, and in-depth coverage of the issues that matter to you.