
सोमेश्वर: बच्चों को अक्सर सिक्कों से खेलते और उन्हें मुंह में डालते देखा जाता है. जो कभी कभी बड़ी मुसीबत बन जाता है. ऐसा ही एक वाकया सोमेश्वर में 5 साल के राहुल भाकुनी के साथ हुआ.
उसने दो सिक्के निगल लिए और दोनों सिक्के उसके गले में अटक गये. चिकित्सकों ने सफलता के साथ दोनों सिक्कों को बाहर निकाल कर बच्चे की जान बचा ली है. बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ है.