
अगरतला : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्या से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा. बता दें, बिप्लब देब ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा नए चेहरे के साथ आगामी त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में जाना चाहती है. जल्द ही भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है, जिसमें नए नेता का चुनाव किया जाएगा, जो राज्य का नया मुख्यमंत्री होगा. भाजपा ने त्रिपुरा भाजपा विधायक दल का नया नेता चुनने के लिए होने वाली बैठक के लिए भूपेंद्र यादव और विनोद तावडे को पर्यवेक्षक बनाया है.
बिप्लब देब की दिल्ली यात्रा के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि त्रिपुरा की भाजपा इकाई में आपसी खींचतान चल रही है. सूत्रों ने बताया कि उम्मीद है कि उप मुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा मुख्यमंत्री का प्रभार लेंगे. वर्मा त्रिपुरा के राज परिवार से जुड़े हुए हैं. त्रिपुरा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.