
आगरा: टिकट बिक्री के मामले में आगरा का ताजमहल पहले नंबर पर हैं. अगर कोरोना वाले वक्त को छोड़ दें तो साल 2019-20 में 97.11 करोड़ रुपये की टिकट बिकी थीं. जबकि 2018-19 में यह आंकड़ा 78 करोड़ रुपये था. जबकि ताज के रखरखाव का खर्च 2019-20 में 4.73 करोड़ और 2018-19 में 5.30 करोड़ रुपये था. ताजमहल पर टिकट की रेट इंडियन के लिए 50 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 1100 रुपये है. मुख्य इमारत के चबूतरे पर जाने के लिए सभी पर्यटकों को 200 रुपये का टिकट अलग से खरीदना होता है. विदेशी पर्यटकों के आने की बात करें तो 8 से 9 लाख और 40 से 45 लाख भारतीय पर्यटक ताजमहल देखने आते हैं. रामपुर के आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान की आरटीआई से इसका खुलासा हुआ है.
दूसरे-तीसरे नंबर पर हैं आगरा फोर्ट और कुतुब मीनार
टिकटों की बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर भी आगरा ही है. 2019-20 में आगरा फोर्ट पर 29 करोड़ रुपये की टिकट बिक्री हुई थी. जबकि 2018-19 में 34.47 करोड़ रुपये की टिकट बिकी थीं. आगरा फोर्ट पर टिकट का रेट 50 रुपये और 650 रुपये है. आगरा फोर्ट आने वाले विदेशी पर्यटकों का आंकड़ा 5.5 लाख तो इंडियन का आंकड़ा 20 लाख तक रहता है. आगरा फोर्ट के रखरखाव पर साल 2019-20 में 2.32 करोड़ तो 2018-19 में 6.73 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.