कोटद्वार में खूनी संघर्ष में तीन लोग गिरफ्तार, तनावपूर्ण माहौल के बीच PAC तैनात

कोटद्वार: गाड़ीघाट इलाके के झूलापुल में मारपीट मामले में कोटद्वार पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इलाके में पीएसी को तैनात कर दिया है. दरअसल, रविवार देर शाम नगर निगम क्षेत्र के गाड़ीघाट के झूलापुल में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई थी. धीरे-धीरे झड़प खूनी संघर्ष में बदल गयी. घटना में एक शख्स की मौत और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में मामूली विवाद पर झगड़ा शुरू हुआ, जो खूनी झड़प में बदल गया.
बता दें कि रविवार को आमपड़ाव निवासी नदीम पुत्र शकील अहमद लकड़ी पड़ाव का झूला बस्ती में उर्मिला देवी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. बीच-बचाव को लेकर रवि एवं प्रशांत भी बीच में कूद गए. जिसके चलते मामूली विवाद मारपीट में तब्दील हो गई. घटना में अशरत नाम के शख्स की बेस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.