
हल्द्वानी: रुद्रपुर, हल्द्वानी-दिल्ली को जोड़ने वाले हाईवे (Haldwani Rudrapur Delhi Highway) चौड़ीकरण के लिए केंद्र सरकार से ₹58 करोड़ मिलने के बाद अब तक चौड़ीकरण का मामला लटका हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 30 दिसंबर को हल्द्वानी दौरे पर इस सड़क का शिलान्यास किया था. चौड़ीकरण की जद में आ रहे वन विभाग (Haldwani Forest Department) की जमीन के चलते मामला अब अधर में लटक गया है. फिलहाल पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि वन भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई शुरू की गई है. भूमि हस्तांतरण होने के बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं वन विभाग भूमि हस्तांतरण के लिए दूसरी जगह पर पौधारोपण करने के लिए दोगुनी जमीन पर्यावरणीय क्षति पूर्ति के लिए जमीन की तलाश कर रहा है.