
सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर विवाद मामले की सु्नवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई. अटर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी देते हुए कहा जल शक्ति मंत्रालय इस विवाद को सुलझाने के प्रयास कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया है. केंद्र ने कहा है कि पंजाब सरकार सतलुज-यमुना लिंक विवाद सुलझाने में सहयोग नहीं कर रही है.
अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा हमारी तरफ से पंजाब के नए मुख्यमंत्री को मीटिंग के लिए अप्रैल में पत्र भेजा गया था लेकिन उनके तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से कहा कि वो खुद आगे आकर समस्या का समाधान निकाले. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री समेत जल शक्ति मंत्रालय इस महीने के अंत में मीटिंग करे और निष्कर्ष तक पहुंचे.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा सतलुज-यमुना लिंक पर मीटिंग की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में भी दाखिल की जाए. हम चार हफ्ते का समय देते हैं इसके बाद इस मामले की रिपोर्ट दाखिल की जाए. मामले में अपनी रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा हमें आशा है इस विवाद का हल सरकारें मध्यस्थता करके सुलझा लेगी. मामले की अगली सुनवाई 19 जनवरी 2023 को होगी.