
नई दिल्ली, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केन्द्रीय बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आज एक वेबिनार को संबोधित कर रहे हैं। यह आम बजट-2022 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए किए गए प्रावधानों पर आधारित है। पीएम मोदी ने आज सुबह 10 बजे वेबिनार किया। वेबिनार में स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रख्यात वक्ताओं और विशेषज्ञों के साथ पैनल चर्चा की जा रही है, जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं में विभिन्न हितधारकों को शामिल किए जाने पर भी बातचीत होगी।
वेबीनार में पीएम मोदी ने कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए वेबीनार को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम भारत में एक ऐसा स्वास्थ्य ढांचा बनाना चाहते हैं जो बड़े शहरों से परे हो। ‘एक भारत, एक स्वास्थ्य’ की भावना के साथ ब्लाक, जिला स्तर पर गांवों में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं लाई जाएंगी। निजी क्षेत्र उनके रखरखाव और उन्नयन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’ पीएम मोदी ने आगे कहा, हमारा फोकस हेल्थ के साथ-साथ वेलनेस पर भी है। तीन कारकों को ध्यान में रखा गया (बजट में) जिसमें आधुनिक बुनियादी ढांचे और मानव संसाधन विस्तार, अनुसंधान को प्रोत्साहित करना और आधुनिक और भविष्य की तकनीक को अपनाना शामिल है।’