
देहरादून: बीजेपी सांसद और उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने फुर्सत के पलों में ऐसा गीत गाया कि सुनने वाले सुनते ही रह गए. उत्तराखंडी वीडियो गीत ‘जै जै हो देवभूमि’ को लॉन्च के मौके पर उन्होंने मंच से आम की डाई मा घुघुती ना बासा गीत जैसे ही गाया तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंजायमान हो उठा.
यह गीत स्वं. गोपाल बाबू गोस्वामी ने गाया था जिसे देवभूमि में खासा पसंद किया जाता है.गौर हो कि देवभूमि के दर्शन पर आधारित उत्तराखंडी वीडियो गीत ‘जै जै हो देवभूमि’ को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लॉन्च किया.
इस गीत में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने अपनी आवाज दी है. कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, सांसद अजय भट्ट, समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.