

उत्तरकाशी. जनपद उत्तरकाशी में नवरात्रि (Navratri 2022) के छठवें दिन यमुना जन्म उत्सव (Yamuna Janma Utsav) के मौके पर पुरोहितों ने यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाने का शुभ मुहूर्त निकाला. यमुनोत्री धाम के कपाट 3 मई को दोपहर 12:15 पर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे. इस घोषणा के साथ ही उत्तराखंड स्थित चारों धामों का शेड्यूल आ गया है. इससे पहले बद्रीनाथ, केदारनाथ (Badrinath Kedarnath) और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तारीखें आ चुकी हैं. उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग ज़िलों समेत अन्य जनपदों में भी चार धाम यात्रा की तैयारियां ज़ोरों पर चल रही हैं.

यमुनोत्री धाम को कर्क लग्न, रोहिणी नक्षत्र, अभिजीत मुहर्त, अमृत बेला और अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर खोले जाने का निर्णय लिया गया है. पुरोहितों ने आज 7 अप्रैल को पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर यह मुहूर्त निकाला. माँ यमुना की उत्सव डोली शीतकालीन प्रवास खरसाली से सुबह 8.30 बजे यमुनोत्री धाम के लिए शनिदेव की डोली के साथ रवाना होगी. यमुनोत्री और गंगोत्री धाम (Gangotri & Yamunotri Dham) में कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त निकलने के बाद पूरे जनपद में उत्साह दिख रहा है.
कब खुलेंगे किस धाम के कपाट?
बद्रीनाथ धाम : कपाट 8 मई को सुबह 6:15 पर खोले जाएंगे.
केदारनाथ धाम : कपाट 6 मई को सुबह 6:25 पर अमृत बेला में खुलेंगे.
गंगोत्री धाम : कपाट 3 मई को सुबह 11:15 पर अक्षय तृतीया पर्व पर खुलेंगे.
यमनोत्री धाम : कपाट 3 मई को सुबह 12:15 पर अक्षय तृतीया पर्व पर खुलेंगे.