
चमोली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारत-चीन सीमा से सटे सीमांत गांव मलारी पहुंचे. जहां सीएम धामी ने ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम में सेना के जवानों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की.इस दौरान उन्होंने सीता माता (सितूण) अखंड महायज्ञ कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि सीमाओं पर प्रहरी के रूप में काम करने वाले क्षेत्रवासी और सीमा पर डटे जांबाजों की वजह से ही हम सब सुरक्षित हैं. उन्होंने ने सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए सभी को आजादी का अमृत महोत्सव एवं पवित्र रक्षाबंधन त्योहार की बधाई दी. साथ ही कहा कि आगामी 25 साल देश का अमृतकाल होगा. उत्तराखंड आज विकास की ओर अग्रसर है और आने वाले 2025 तक इसे आदर्श राज्य बनाने के लिए सरकार संकल्पबद्ब है. पर्वतीय राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से विकास योजनाएं तैयार की जा रही हैं.