प्रदेश में भाजपा जिस तरह मजबूत होकर उभरी है, कांग्रेस की बड़ी टीम के सामने भी महज शोपीस बने रहने की छवि से बाहर निकलने की चुनौती है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बीते मार्च माह में जिम्मेदारी संभालने वाले करन माहरा के सामने पार्टी को गांव-मुहल्लों से लेकर वार्डों-शहरों में फिर से खड़ा करने में जुटे हैं। इस काम के लिए वह अपनी टीम छोटी रखना चाहते हैं।