
अल्मोड़ा : जय श्री इंस्टीट्यूट में कबूतरबाजी का मामला एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है। शुक्रवार को छात्र-छात्राओं ने इंस्टीट्यूट के बाहर प्रदर्शन किया। जल्द उनकी डिग्री की समस्या दूर नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इधर इंस्टीट्यूट संचालक ने एक माह के भीतर सभी छात्र-छात्राओं के पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने का आश्वासन दिया है।
इंस्टीट्यूट पहुंचे पैरा मेडिकल के छात्र-छात्राओं ने कहा कि पूर्व में जिला प्रशासन को संयुक्त रूप से शिकायती पत्र देकर उनके भविष्य से खिलवाड़ की शिकायत की गई थी। उन्होंने यहां से विभिन्न कोर्स किए। जिसके बाद मार्कशीट हिमालयन गढ़वाल यूनिवर्सिटी के नाम की दी। यूनिवर्सिटी की ओर से उत्तराखंड पैराचिकित्सा परिषद से मान्यता के लिए आवेदन नहीं किया गया है। बिना आवेदन इन कोर्सेस की मान्यता नहीं होने से छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। पूर्व में तहरीर के आधार पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था। अब भी पैरा मेडिकल काउंसलिंग में पंजीकरण नहीं हो सका है। कई अभ्यर्थियों की डिग्री तक नहीं आई है।
इस दौरान एक माह के भीतर पंजीकरण किए जाने के आश्वासन पर छात्र माने। इंस्टीट्यूट के चेयरमैन भानु प्रकाश जोशी ने बताया कि जून के अंत तक डिग्री प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राओं को पैरामेडिकल कोर्स के पंजीकरण हो जाएंगे। विवि की ओर से पंजीकरण की प्रक्रिया की जा रही है, जो शासन में लंबित है। इस मौके पर सोनी जोशी, मनोज नेगी, ललित, राजेंद्र बिष्ट, अशोक आर्या, पवन मेहता, मोनू सिंह, सागर कुमार, नीरज कुमार, पवन भट्ट, पवन कुमार, कुलदीप गुप्ता, देवेंद्र पाल, पंकज भट्ट, रितेश कुमार, पवन रौतेला, आयुष आदि मौजूद रहे।