
टिहरी: डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने नैनबाग तहसील एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि तहसील में रिकॉर्ड रूम को अपडेट रखें, इसके साथ ही तहसील स्तर से जारी होने वाले प्रमाण पत्रों को आवेदक को समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. तहसील स्तर पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करना सुनिश्चित करें.
डीएम ने कहा कि नैनबाग तीन जिलों की सीमाओं का संपर्क बिंदु होने के साथ ही चारधाम यात्रा मार्ग का मुख्य पड़ाव है. इसलिए पीएचसी नैनबाग में स्वास्थ्य सुविधाएं एवं व्यवस्थाओं का मजबूत होना और भी आवश्यक हो जाता है. जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि पीएचसी नैनबाग के उच्चीकरण को लेकर शीघ्र एक प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. वहीं, चिकित्सालय में चिकित्सा अधिकारी के लिए आवाज ना होने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवास निर्माण से संबंधित प्रक्रिया को त्वरित गति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.