
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना पुलिस एनकाउंटर में जांच के आदेश दिए हैं. मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले के कुछ तत्वों की जांच होनी चाहिए. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मामले में जांच कमीशन के गठन का भी आदेश दिया है.
आपको बता दें, इस कमीशन में केंद्रीय जांच ब्यूरो के पूर्व निदेशक डॉ. कार्तिकेय, बाम्बे हाई कोर्ट की पूर्व जज रेखा बालडोटे और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज वी एस सिरपुरकर शामिल होंगे. इस संबंध में अधिवक्ता जी एस मणि ने मीडिया से बातचीत की.
वहीं पुलिस ने कोर्ट से कहा कि आरोपियों की पहचान पर शक का कोई सवाल नहीं उठता है. आपको बता दें, तेलंगाना पुलिस की ओर से वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतागी अदालत में चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे के सामने दलीलें पेश कर रहे हैं. इस संबंध में अधिवक्ता ने मीडिया से बातचीत की. इस दैरान उन्होंने मीडिया ट्रायल से जुड़ी अहम जानकारी साझा की.