
नई दिल्ली : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की एक टिप्पणी पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राजनीतिक लाभ के लिए ‘मगरमच्छ के आंसू बहा रही हैं.’
उल्लेखनीय है कि सोनिया ने मोदी सरकार पर हिंसा और बंटवारे की जननी बन जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने अपने ही देशवासियों पर हमला बोल दिया है.
केन्द्रीय मंत्री सीतारमण की प्रतिक्रिया उनके इसी बयान पर आई है. सीतारमण ने छात्रों के बारे में कांग्रेस के इतिहास पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या ऐसा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासन में नहीं था कि दिल्ली के एक केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों को तिहाड़ जेल भेजा गया था.