
देहरादून: प्रदेश में विधानसभा चुनाव में हार को लेकर कांग्रेस में विरोधियों के निशाने पर आए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुस्लिम यूनिवर्सिटी मामले में बड़ी बात कही है. हरीश रावत ने कहा कि मैं मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रसंग को अपनी तरफ से यहीं खत्म करना चाहता हूं.
हरीश रावत ने आगे कहा कि मुस्लिम अस्त्र उन्हीं का गढ़ा हुआ है, मैंने जो एफआईआर दर्ज करवाई है उससे भी स्पष्ट है कि नकली अखबार और झूठा समाचार छपाकर किस प्रकार से भाजपा के सोशल मीडिया के सिपाहियों ने उस अस्त्र का उपयोग हमारी व्यू रचना को ध्वस्त करने और हरीश रावत की राजनीति ध्वस्त करने के लिए किया है.
मेरी बेटी ने भी एक FIR दर्ज की है, जिसमें उन्होंने शिकायत की है कि किस तरीके से एक झूठा बयान गढ़ कर कहा जा रहा कि मैं केवल मुसलमानों के वोट से जीती हूं, वह सर्व समाज के आशीर्वाद से जीती हुई बेटी है और हरिद्वार ग्रामीण के सर्व समाज ने उसे अपनी बेटी मानकर विधायक का दायित्व सौंपा है और वह उसको निष्ठापूर्वक निभाएंगी, इसका मुझे भरोसा है.