
उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Update) में मौसम (Weather) का कहर देखने को मिल रहा है और राज्य में तीसरे दिन भी बारिश और बर्फबारी जारी रहने से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. राज्य में भारी बर्फबारी (Snowfall) के कारण दो सौ से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है और चार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 53 सड़कें बंद हो गई हैं. जिसके कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रास्तों में फंसे पर्यटकों को भी दिक्कतें उठनी पड़ रही हैं. हालांकि राज्य में बर्फबारी का लुत्फ उठाने आए पर्यटकों के कारण कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है. वहीं राज्य के कई इलाकों में बर्फबारी और पानी के जमने के कारण पीने के पानी की किल्लत हो रही है.
राज्य में लगातार पिछले चार दिनों से बारिश हो रही है और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. राज्य के मंसूरी समेत ऊंचे स्थानों में लगातार बर्फबारी जारी है. जिसके कारण ठंड बढ़ गई है. वहीं राज्य के मैदानी इलाकों में बारिश के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता केपी उप्रेती ने बताया कि प्रदेश में बर्फबारी और बारिश के कारण 53 सड़कें बंद हैं और इसमें से चार राष्ट्रीय राजमार्ग हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के 15 राज्य राजमार्ग पर भी इसका असर हुआ है. उन्होंने कहा कि सड़कों को खोलने के लिए 61 जेसीबी तैनात की गई हैं और सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जमा होने के कारण सड़कों को खोलना मुश्किल हो रहा है और रास्तों से बर्फ को हटाया जा रहा है.