
काशीपुर: लगातार दूसरी बार जिलाध्यक्ष बने शिव अरोरा का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. चुनाव जीतने के बाद वे पहली बार काशीपुर पहुंचे. भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मुरादाबाद रोड स्थित मंडी समिती गेस्ट हाउस में उनका धूमधाम से स्वागत किया.
जिलाध्यक्ष शिव अरोरा देहरादून से जसपुर होते हुए काशीपुर पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने उधम सिंह नगर जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी पुनः मिलने पर पार्टी हाईकमान का धन्यवाद किया. कहा कि वे आगे भी बूथ तक पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. सभी को विश्वास में लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.