opinion

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को आज दी जाएगी भू समाधि

द्वारका पीठ शंकाराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का आज सोमवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. रविवार को उन्होंने नरसिंगपुर स्थित आश्रम में 99 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. स्वामी स्वरूपानंद लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की वजह कार्डियेक अरेस्ट को बताई जा रही है. स्वामी स्वरूपानंद ने 30 अगस्त को ही अपना 99वां जन्मदिन मनाया था.

स्वामी स्वरूपानंद द्वारका-शारदा पीठ (गुजरात) और ज्योतिष पीठ (उत्तराखंड) के शंकराचार्य थे. बताया जा रहा है कि लगभग एक साल से वो बीमार थे. बीमारी के चलते ही इस बार उनके जन्मदिन पर कुछ खास कार्यक्रम भी नहीं हुआ था.

द्वारका पीठ के स्वामी सदानंद महाराज ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर स्थित आश्रम में उन्होंने रविवार को 3.30 बजे आखिरी सांस ली. आश्रम के मुताबिक, उन्हें कार्डियेक अरेस्ट आया था.

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का आज अंतिम संस्कार होगा. उन्हें नरसिंहपुर के गोटेगांव में ज्योतेश्वर स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में ‘भू समाधि’ दी जाएगी. उन्हें दोपहर 3 से 4 बजे के बीच भू समाधि दी जाएगी. स्वामी स्वरूपानंद के अंतिम संस्कार की पूरी रस्में लगभग दो घंटे तक चलेगी.

भू समाधि क्यों?

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, अमूमन जब किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसे जलाया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि माना जाता है कि लंबे समय तक आत्मा शरीर से जुड़ी रहती है और मरने के बाद आत्मा शरीर छोड़ने से मना कर देती है. माना जाता है कि जब तक अंतिम संस्कार नहीं होता है, तब तक आत्मा आसपास ही घूमती रहती है.

लेकिन, साधु-संतों के मामले में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया अलग है. उन्हें जलाया नहीं जाता है. बल्कि भू समाधि दी जाती है. इसके पीछे मान्यता ये है कि संन्यासी बनने से पहले व्यक्ति खुद का पिंडदान कर देता है, इसलिए उनकी आत्मा शरीर से दूर हो जाती है, इसलिए उन्हें जलाने की जरूरत नहीं होती.

इसी तरह, अगर 5 साल से कम उम्र के बच्चे की मौत हो जाती है, तो उसे भी जलाने की जगह दफनाया जाता है. क्योंकि माना जाता है कि उनकी आत्मा शरीर में इतनी देर नहीं रही कि कोई लगाव हो सके.

साधु-संतों को जल या भू समाधि दी जाती है. हालांकि, अब भू समाधि ही दी जाती है. इस प्रक्रिया में साधु या संत को बैठाकर जमीन में दफनाया जाता है. माना जाता है कि ये परंपरा 1200 साल से भी ज्यादा पुरानी है. आदिगुरु शंकराचार्य ने भी भू समाधि ली थी और केदारनाथ में उनकी समाधि आज भी मौजूद है.

भू समाधि की प्रक्रिया क्या है?

माना जाता है कि संन्यासी परोपकार की भावना रखते हैं. ऐसे में शरीर का इस्तेमाल परोपकार के लिए किया जाता है. समाधि के बाद जीव शरीर से अपना पेट भर लेते हैं. भू समाधि की पूरी प्रक्रिया 7 चरण में होती है.

– शरीर को गंगाजल से स्नान कराया जाता है.
– शरीर को आसन पर बैठाया जाता है.
– फिर शरीर पर विभूति लगाई जाती है.
– समाधि स्थल पर बैठाया जाता है.
– वस्त्र पहनाए जाते हैं. चंदन, माला और फूल अर्पित किए जाते हैं.
– छठवें चरण में शरीर को ढक दिया जाता है.
– आखिर में समाधि के ऊपर गाय के गोबर से लेपन किया जाता है.

कैसे दी जाएगी भू समाधि?

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के पार्थिव शरीर को शैव, नाथ, दशनामी, अघोर और शाक्त परम्परा के मुताबिक भू समाधि दी जाएगी. साधु-संतों और संन्यासियों को भू समाधि दी जाती है.

भू समाधि में पद्मासन या सिद्ध आसन की मुद्रा में बैठाकर भूमि में समाधिस्थ किया जाता है. अक्सर ये समाधि संतों को उनके गुरु की समाधि के पास या उनके मठ में दी जाती है. शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को भी भू समाधि उनके आश्रम में ही दी जाएगी.

Leave a Response

etvuttarakhand
Get the latest news and 24/7 coverage of Uttarakhand news with ETV Uttarakhand - Web News Portal in English News. Stay informed about breaking news, local news, and in-depth coverage of the issues that matter to you.