
उत्तराखंड में स्पा सेंटर की आड़ में बड़े स्तर पर देह व्यापारी का धंधा (sex racket case) चल रहा है, जिन पर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला राजधानी देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र का है, जहां एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने स्पा सेंटर पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया (sex racket busted) है. टीम ने मौके से एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया (Police arrested five people) है. साथ ही मौके पर दो पीड़ित महिलाओं का रेस्क्यू किया गया .
वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने वसंत विहार थाना क्षेत्र में एक स्पा सेंटर पर छापा मारा था. वहां भी पुलिस को कई अनियमितताएं मिली, जिस पर स्पा सेंटर के संचालक का पुलिस एक्ट में चालान किया गया. वहीं, 12 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया. देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि लगातार शिकायतें आ रही थी कि स्पा सेंटर गलत तरीके से संचालित हो रहे हैं. स्पा सेंटरों में काम करने वाले कर्मचारियों का वेरिफिकेशन भी नहीं हुआ है. साथ ही कुछ स्पा सेटरों ने देह व्यापार भी किया जा रहा है. इसीलिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे समय-समय पर स्पा सेटरों का औचक निरीक्षण करें और जहां कुछ गलत मिले, उस पर कार्रवाई करें.